सलमान खान की लोकप्रियता घटी
इन
दिनों टीवी के छोटे परदे पर सलमान खान का शो ‘दस का दम’
चल रहा है और इस शो की लोकप्रियता घटी है। यह शो टॉप २० में भी नहीं पहुंचा। बल्कि
जब सलमान खान एक अन्य डांस शो में अपनी नई फिल्म ‘रेस ३’ का प्रमोशन करने गए थे तो उस चैनल की लोकप्रियता टॉप १० में दूसरे स्थान
पर पहुंच गई थी।
‘दस का दम’ की कम टीआरपी को देखते हुए ऐसा लग रहा है
कि सलमान खान की लोकप्रियता घट रही है।
Comments