भावकु करने वाला है यश कुमार की फिल्म बेटी न. 1 फर्स्ट लुक
Shankar Marathe, Mumbai - 11 December, 2020 :भोजपुरी सुपर स्टार यश कुमार की पहचान इंडस्ट्री में अलग – अलग विषयों को लेकर फिल्म बनाने की रही है। वे हर बार नए कंसेप्ट के साथ आते हैं और दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा जाते हैं। एक बार फिर से वे कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। इसकी एक झलक आज जारी उनकी फिल्म बेटी न. 1 का फर्स्ट लुक में दिखता है। यह आपको इमोशनल कर सकता है। फिल्म के फर्स्ट लुक में ही पिता और बेटी की प्रस्तुति शानदार ढंग से की गई, जो यह दर्शाता है कि यश कुमार एक बार फिर एक अलग तरह के ही सब्जेक्ट पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।
यश कुमार इंटरटेंमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म बेटी न. 1 को सुजीत वर्मा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म ने अभी से ही बॉक्स ऑफिस की गर्मी बढ़ा दी है। फिल्म की कहानी बेहद सामाजिक और पारिवारिक होने वाली है। इसमें बाप – बेटी के भावनात्मक रिश्ते को दिखाया गया है। ऐसा कहना है कि फिल्म के डायरेक्टर सुजीत वर्मा का है। उन्होंने बताया कि फिल्म की पटकथा कमाल की है। फिल्म के गीत और संगीत भी कर्णप्रिय हैं।
Comments