प्रतिभा है तो मंजिल दूर नहीं - कास्टिंग डायरेक्टर राजकुमार प्रसाद

Shankar Marathe, Mumbai - 18 December, 2020 : भारतीय टेलीवीजन इंडस्‍ट्री के सबसे सीनियर कास्टिंग डायरेक्‍टर राजकुमार प्रसाद का कहना है कि अगर आप मे प्रतिभा है , तो मंजिल दूर नहीं। बस आगे बढ़ने के लिए लगन और समर्पण की जरूरत होती है। आपको बता दें कि राजकुमार प्रसाद खुद भी बिहार के नालंदा जिले के तेतरवां से आते हैं और आज  वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कुंडली भाग्य (धीरज धूपर), गुड्डन (कनिका मान), बहु बेगम (डायना खान), तेरा क्‍या होगा आलिया (हर्षद अरोड़ा) जैसे लोकप्रिय धारवाहिक के लिए कास्टिंग से राजकुमार प्रसाद ने मायानगरी में ये साबित कर दिया कि प्रतिभा और लगन को कोई भी नज़र अंदाज नहीं कर सकता है। बता दें कि राजकुमार प्रसाद उस समय से कास्टिंग डायरेक्‍टर हैं, जब टेलीवीजन में ये कंसेप्‍ट भी नहीं था।

आज फ़िल्म हो या सीरियल, उसमें जितनी अहम भूमिका निर्माता - निर्देशक की होती है, उतना ही महत्वपूर्ण कास्टिंग डायरेक्शन भी होता है। अगर सही किरदार के लिए कास्टिंग सही नहीं हुई, तो वो किरदार फीका पड़ जाता है और दर्शक उसे नकार देते हैं। ऐसे में किसी भी प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग डायरेक्टर की भूमिका बेहद अहम हो जाती है,जिसे राजकुमार प्रसाद एक चाईलेंज के रूप में लेते हैं और उन्होंने हर बार यह साबित किया हैं कि उनके द्वारा की गई कास्टिंग सफल रही है। चाईलेंज से उन्हें प्यार है और खुद पर भरोसा है, जिससे वे अपने काम को बखूबी अंजाम दे जाते हैं।

लेकिन ये सब उनके लिए इतना आसान नहीं था। मुम्बई किसी को आसानी से कुछ नहीं देती, वो भी जब आप देश के सुदूर दूसरे किसी छोटे से राज्य से आते हों। तब तो आपके लिए मुंबई में सर्वाइवल ही पहली चुनौती हो जाती है, जिसका सामना राजकुमार प्रसाद को भी करना पड़ा। उनके पिता किसान थे,जिनके लिए फ़िल्म बर्बादी थी और वे चाहते थे कि उनका बेटा पढ़ लिख कर किसी सरकार महकमे में अधिकारी बने। लेकिन राजकुमार बचपन से फिल्मों के पीछे पागल थे। सो फ़िल्म देखने के चक्कर में कई बार पिता और चाचा के हाथों पिटाई भी हुई।

फिर भी फ़िल्म के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ। दसवीं पास कर बिहार शरीफ आ गए, जहां फ़िल्म देखना उनके लिए आसान हो गया। यहां सिनेमाघर में घुसकर यही सोचते थे कि ढाई घन्टे की क्लास है। उन्होंने थिएटर भी किये। बहरहाल,राजकुमार साल 1997  में मुंबई आ गए, जहां उनको अनुमान से ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा। किसी तरह छत तो मिली, पर काम नहीं। स्थिति विपरीत थी, मगर बुलंद हौसलों ने उन्हें बिखरने नहीं दिया और वे डटे रहे। नतीजा उन्हें मशहूर निर्देशक आंनद महेंद्रू की साथ बतौर सहायक निर्देशक का काम मिल गया।

साल 2003 में राजकुमार UTV और सिद्धांत सिने विजन से जुड़कर काम शुरू किया, मगर उनकी जिंदगी में बदलाव SAB के साथ जुड़कर आया। यहां उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर की पहचान मिली और 12 सालों तक SAB के साथ काम किया। इसके बाद तो उन्होंने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा और एक के बाद एक कई धारवाहिक के लिए सफलतापूर्वक कास्टिंग की। फिर वो भी समय आ गया जब एक सफल कॉस्टिंग डायरेक्टर के बाद उन्होंने एक और सपना देखा। क्योंकि उनका सफर किसी एक मंजिल के मोहताज नहीं था, तो उन्होंने राजकुमार क्रिएशन की नींव रख दी, जो मुख्यतः एक कास्टिंग एजेंसी है। इसका मुख्य उद्देश्य टीवी को लोकप्रिय और प्रतिभाशाली कलाकार देना, छुपी हुई प्रतिभा को उभरना व नए लोगों का सही मार्गदर्शन करना है।

इस बारे में राजकुमार प्रसाद का साफ कहना है कि राजकुमार क्रिएशन की सोच है कि हम अच्छे कलाकारों को अच्छे प्रोजेक्ट से जोड़े। उन्होंने कहा कि अगर आप में प्रतिभा है, तो कोई ताकत आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता। इसी हौसले ने मुझे भी बिहार के एक साधारण से गाँव से निकाल कर आज मुंबई तक पहुंचा दिया है। आज बतौर कास्टिंग डायरेक्टर मेरी प्राथमिकता होती है किरदार के साथ इंसाफ करना। लोग चाहते हैं उन्हें किसी न किसी रूप में भगवान मिले और मैं चाहता हूं मुझे किसी न किसी तरह अच्छे व प्रतिभाशाली कास्ट मिले।

शायद यही वजह है कि आज राजकुमार प्रसाद टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग के क्षेत्र में शीर्ष पर काबिज होकर बिहार को गौरवान्वित करते हैं। साथ ही बिहार के प्रतिभाशाली लोगों को प्रेरित भी करते हैं कि जहां चाह होती है, वहाँ ही राह है। जरूरत है अपने मजबूत इरादों के साथ हर विपरीत स्थिति में डटे रहने की।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

LESBIAN SHOOT, A CONCEPT BY SHAAN PHOTOGRAPHY WITH MODEL/ACTRESS YASMEEN KHAN AND NATHASSHA SIKKA