यश कुमार की पहली फिल्म 'क़सम पैदा करने वाले की 2' रिलीज
शंकर मराठे - मुंबई, ४ दिसंबर, २०२० : कोविड 19 के तांडव के बीच आज पूरी सेफ्टी के साथ भोजपुरी सुपर स्टार यश कुमार की पहली फिल्म'क़सम पैदा करने वाले की 2' रिलीज हो गई है। फिल्म को पहले दिन बेहतर रिस्पांस मिला है। दर्शकों ने एक लंबे वक्त बाद सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखी है। इस वजह से वे काफी उत्साहित भी नजर आये। उन्हें फिल्म भी अच्छी लगी, जो उन्होंने सिनेमाघरों से बाहर आकर बताई। इससे पहले फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ था।
Comments