क्या प्लास्टिक ही जीवन है ?

सुबह की शुरूआत प्लास्टिक के दूध बैग से

फिर दातों की सफाई प्लास्टिक के ब्रश से


बाज़ार में सब्जी मिलती है प्लास्टिक की बैग में

अंडा, फिश व चिकन भी प्लास्टिक की बैग में


प्लास्टिक के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है

किसी भी तरह से प्लास्टिक के छूने का युग है


कलियुग में प्लास्टिकरुपी राक्षस बड़ा हो गया 

अब प्लास्टिक ATM कार्ड का जमाना आ गया


-- लेखक शंकर मराठे

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर