लीना चंदावरकर की पहली फिल्म की स्टंटबाजी
अभिनेत्री लीना चंदावरकर ने बहुत ही कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन लीना की उम्र कम होने की वजह से उन्हें कोई भी निर्माता-निर्देशक फिल्म में लीड रोल यानी बतौर हीरोइन साइन नहीं करता था, लेकिन लीना ने मन में यह बात पक्की की थी कि फिल्म में हीरोइन का ही रोल करना है और साइड कैरेक्टर के रोल नहीं करना है।
उस समय सुनील दत्त अपने भी सोम दत्त को लांच करना चाहते थे और उनको हीरोइन के लिए फ्रेश चेहरे की जरुरत थी, फिर क्या सुनील दत्त ने लीना को साइन किया और यही थी लीना की पहली हिंदी फिल्म। इस फिल्म के लिए सुनील दत्त और नर्गिस ने लीना से काफी मेहनत करवाई थी। नर्गिस ने तो लीना का खास करके हिंदी भाषा की क्लास ली और उनकी हिंदी की बोल-चाल अच्छी करवाई। साथ ही किस तरह से कैमरा फैस करना चाहिए और कई सारी बातें सिखाई। फिल्म के निर्माता सुनील दत्त थे।
सोम दत्त के साथ लीना की पहली हिंदी फिल्म ‘मन का मीत’ 7 फ़रवरी 1969 को रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा करिश्मा दिखा नहीं पाई और फ्लॉप साबित हुई। मगर इस फिल्म के जरिए लीना को बॉलीवुड़ की दुनिया में अच्छी खासी पहचाना मिलीं। इस फिल्म में लीना ने खुद ही कई एक्शन सीन किए थे। इतना ही नहीं तो ट्रेन पर से दौड़ने की स्ट्ंटबाजी भी खुद लीना ने ही की थी।
लीना की पहली हिट फिल्म जीतेंद्र के साथ ‘हमजोली’ थी, जो बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। ‘हाय हाय रे नींद नहीं आए, आया प्यार भरा मौसम दीवाना.... यह गाना काफी हिट हुआ था।
मेहबूब की मेंहदी में लीना ने राजेश खन्ना के साथ काम किया था और यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और इस फिल्म के गाने भी उतने ही ज्यादा हिट हुए थे। इस फिल्म का यह गाना काफी हिट हुआ था -- यह जो चिलमन है...
उस समय सुनील दत्त अपने भी सोम दत्त को लांच करना चाहते थे और उनको हीरोइन के लिए फ्रेश चेहरे की जरुरत थी, फिर क्या सुनील दत्त ने लीना को साइन किया और यही थी लीना की पहली हिंदी फिल्म। इस फिल्म के लिए सुनील दत्त और नर्गिस ने लीना से काफी मेहनत करवाई थी। नर्गिस ने तो लीना का खास करके हिंदी भाषा की क्लास ली और उनकी हिंदी की बोल-चाल अच्छी करवाई। साथ ही किस तरह से कैमरा फैस करना चाहिए और कई सारी बातें सिखाई। फिल्म के निर्माता सुनील दत्त थे।
सोम दत्त के साथ लीना की पहली हिंदी फिल्म ‘मन का मीत’ 7 फ़रवरी 1969 को रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खासा करिश्मा दिखा नहीं पाई और फ्लॉप साबित हुई। मगर इस फिल्म के जरिए लीना को बॉलीवुड़ की दुनिया में अच्छी खासी पहचाना मिलीं। इस फिल्म में लीना ने खुद ही कई एक्शन सीन किए थे। इतना ही नहीं तो ट्रेन पर से दौड़ने की स्ट्ंटबाजी भी खुद लीना ने ही की थी।
लीना की पहली हिट फिल्म जीतेंद्र के साथ ‘हमजोली’ थी, जो बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। ‘हाय हाय रे नींद नहीं आए, आया प्यार भरा मौसम दीवाना.... यह गाना काफी हिट हुआ था।
मेहबूब की मेंहदी में लीना ने राजेश खन्ना के साथ काम किया था और यह फिल्म सुपरहिट हुई थी और इस फिल्म के गाने भी उतने ही ज्यादा हिट हुए थे। इस फिल्म का यह गाना काफी हिट हुआ था -- यह जो चिलमन है...
Comments