Director Vishal Mishra, Hindi Film Marudhar Express

तारा अलीशा बेरी, सुनील पाल, प्रमोद गोरे, विशाल मिश्रा हिंदी फ़िल्म मरुधर एक्सप्रेस के स्क्रीनिंग पर आए

प्रमोद गोरे जो अथर्वा मोशन पिक्चर्स के मालिक हैं और हिंदी फ़िल्म मरुधर एक्सप्रेस के सह निर्माता हैं, इन्होने फ़िल्म के निर्देशक विशाल मिश्रा के साथ मिलकर मीडिया और मेहमानों को फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए अंधेरी के द व्यू थिएटर में आमंत्रित किया। तारा अलीशा बेरी, सुनील पाल ने पूरी फ़िल्म देखी और लोगों से मिलकर फ़िल्म के बारे में बात भी की। इस फिल्म की पूरी शूटिंग कानपूर में हुई है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं कुणाल रॉय कपूर, तारा अलीशा बेरी और राजेश शर्मा। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इस फ़िल्म का संगीत रिलीज़ किया है। ये फ़िल्म ३०० से ज़्यादा सिनेमाघर में एक साथ रिलीज़ हुई है। 

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे