इश्क़ आज कल क्रिएटिव ऑय लिमिटेड की पहली वेब सीरीज़ है, जो ज़ी ५ पे चार जुलाई को शुरू होगी
निर्माता धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता अपना पहला वेब सीरीज़ ज़ी ५ के साथ ला रहे हैं, जिसका नाम इश्क़ आज कल है। ये सीरीज़ ज़ी टीवी के सुपर हिट सीरियल ‘इश्क़ सुभान अल्लाह’ का स्पिन ऑफ है। धीरज कुमार ने बताया की वो अपने नए शो से बहुत खुश हैं। हम इस सीरीज़ में सीजन २ और फिर और बनाना चाहते हैं। इश्क आज कल में सीरियल ‘मेरी दुर्गा’ फेम एक्टर पारस कल्नावत लीड एक्टर का किरदार निभाएंगे। ‘एक श्रृंगार-स्वाभीमान’ की एक्ट्रेस अंकिता शर्मा वेब शो में पारस कल्नावत के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। दोनों पॉपुलर फेस वेब में डेब्यू भी करेंगे। पॉपुलर रियलटी शो बिग बॉस १२ में कंटेस्टेंट रही रोशमी बनिक भी इश्क आज कल में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी। वह इसमें भी अंकिता शर्मा की बेस्ट फ्रेंड के किरदार में दिखेंगी। इस सीरीज़ में अंगद हसीजा भी दिखेंगे। इस सीरीज़ का निर्माण किया है क्रिएटिव ऑय लिमिटेड ने।
Comments