एकता जैन कॉमेडी हॉरर फ़िल्म खली बली में नज़र आएँगी
गुजराती एक्ट्रेस एकता जैन, जिन्होंने ढेर सारे टीवी सीरियल, कुछ हिंदी फ़िल्म, हिंदी, इंग्लिश और संस्कृत नाटक में देखा है, अब वो कॉमेडी हॉरर फ़िल्म खली बली में नज़र आएँगी। फ़िल्म का निर्माण किया है वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा ने। इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक हैं मनोज शर्मा। फ़िल्म की शूटिंग मुंबई और लखनऊ में होगी। धर्मेंद्र, मधु, कायनात अरोरा, रजनीश दुग्गल, रोहन मेहरा, विजय राज, राजपाल यादव, हेमंत पांडे, असरानी, यासमीन ख़ान और एकता जैन फ़िल्म के कलाकार हैं।
फिल्म खली बली के सेट पर एकता जैन से बातचीत की गई। अपने किरदार के बारे में बताते हुए एकता जैन ने कहा कि मैं इस हॉरर कॉमेडी फिल्में में रूबी का किरदार अदा कर रही हूं, जो रजनीश दुग्गल के ऑफिस में सेक्रेटरी है। यह बहुत ही कॉमेडी टाइप का रोल है और मुझे करने में बहुत ही मजा आ रहा है। इतना ही नहीं तो बृजेन्द्र काला और असरानी जी के साथ कॉमेडी सीन करते वक्त बहुत कुछ सीखने को मिला है। बृजेन्द्र जी से साथ फास्ट कॉमेडी तो असरानी जी के साथ स्लो कॉमेडी करने में काफी मजा आया।
फिल्म खली बली के सेट पर एकता जैन से बातचीत की गई। अपने किरदार के बारे में बताते हुए एकता जैन ने कहा कि मैं इस हॉरर कॉमेडी फिल्में में रूबी का किरदार अदा कर रही हूं, जो रजनीश दुग्गल के ऑफिस में सेक्रेटरी है। यह बहुत ही कॉमेडी टाइप का रोल है और मुझे करने में बहुत ही मजा आ रहा है। इतना ही नहीं तो बृजेन्द्र काला और असरानी जी के साथ कॉमेडी सीन करते वक्त बहुत कुछ सीखने को मिला है। बृजेन्द्र जी से साथ फास्ट कॉमेडी तो असरानी जी के साथ स्लो कॉमेडी करने में काफी मजा आया।
Comments