विजय राज़ और कंगना शर्मा नई वेब सीरीज मोना होम डिलीवरी में नज़र आएंगे जिसके निर्माता हैं साजन अग्रवाल
जानेमाने गीतकार, लेखक और प्रोजेक्ट डिज़ाइनर साजन अग्रवाल ने पहली बार अपनी वेब सीरीज बनाई है जिसका नाम मोना होम डिलीवरी है। ये वेब सीरीज उल्लू एप के लिए बनाया है। इस सीरीज में विजय राज़, ज़ाकिर हुसैन, राजपाल यादव, राजू खेर, मुकेश तिवारी, राजेश शर्मा और गणेश आचर्य के अलावा कंगना शर्मा काम कर रहीं हैं। कंगना शर्मा लीड रोल मोना का किरदार कर रही हैं। इस सीरीज के निर्माता हैं बॉलीवुड ड्रीम्ज़ प्रोडक्शन के साजन अग्रवाल और निर्देशक हैं संजीव चड्ढा।
Comments