फ़राज़ और अमायरा शूटिंग में एक दूसरे के नज़दीक आ रहे हैं

फ़राज़ और अमायरा शूटिंग में एक दूसरे के नज़दीक आ रहे हैं ज़ी ५ के वेब सीरीज इश्क़ आज कल में।

इश्क़ आज कल वेब सीरीज के किरदार फ़राज़ और अमायरा (पारस कलनावत और शगुन जैसवाल) शूटिंग के दौरान नज़दीक आ रहे हैं। वेब सीरीज में दोनों में प्यार हो रहा है। शूटिंग के दौरान सारे लोग एक परिवार की तरह काम करते हैं। इस सीरीज का निर्माण किया है क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता। ये सीरीज ज़ी ५ पे दिखाया जा रहा है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर