परीजाद जोराबियन, धीरज धूपर और अन्य मेहमान इंडिया एस एम ई कॉन्क्लेव और अवार्ड में आए
मुंबई के रेनेसांस होटल में हुए इंडिया एस एम ई कॉन्क्लेव और अवार्ड का आयोजन टेफ़्लास ने किया। ये इवेंट बहुत ही कामयाब रहा, क्यूंकि ढेर सारे मेहमान और बड़ी बड़ी कंपनी ने इसमें हिस्सा लिया। मेहमान में थे - मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर, महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री की एडवाइजर श्वेता शालिनी, राज्य प्लानिंग कमीशन के राजेश क्षीरसागर, कृषि मंत्री डॉक्टर अनिल बोंदे, मोहित भारतीय, अमित वाधवानी, अजय ठाकुर, पवन अग्रवाल और परीजाद जोराबियन। ये इवेंट दो दिन तक चला, जिसमें आए मेहमानों ने अपने विचार व्यक्त किए, अवार्ड दिए गए और संगीत और फैशन शो भी हुआ। ऋचा सिंह और सीमा कलावड़िया के स्पर्श का फैशन शो हुआ, जिसमें टीवी स्टार धीरज धूपर शो स्टॉपर रहे। सिंगर पारुल मिश्रा ने ढेर सारे गीत गाए और लोगों ने संगीत का पूरा लुफ़्त उठाया।
Comments