विद्या बालन को है अपने बॉडी से प्यार
अभिनेत्री विद्या बालन ने अब तक कई प्रकार के रोल करके फिल्म
इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही जगह बना दी है। अब तक विद्या ने ज्यादातर
महिलाप्रधान फिल्मों में काम किया है। इसके तहत विद्या ने काफी बोल्ड किरदार भी
अदा किए है। इस बात पर एक टीवी चैनल ने सवाल पूछने पर विद्या ने कहा कि मुझे अपने
बॉडी से काफी प्यार है।
Comments