सिनेमा के बड़े परदे पर कपिल की एक्टिंग है जीरो
टीवी के छोटे परदे
पर कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा ने देश के लोगों को काफी हंसाया और टीवी की दुनिया
में हीरो बन गे, लेकिन बॉलीवुड़ की
हिंदी फिल्मों में एक्टिंग करते हुए जीरो साबित हुए। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘फिरंगी’ में कपिल शर्मा का सपाट अभिनय नजर आया और फिल्म भी बुरी तरह से
बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई।
स्टैंडअप कॉमेडी के
बादशाह कपिल शर्मा अपने कॉमेडी शो में कमाल का परफॉर्म करते हुए नजर आते है, मगर जहां बात अभिनय की आती तो वहां
पर वह बुरी से मार खाते हैं, क्योंकि उनको सिनेमा के बड़े परदे पर अभिनय करना आती है नहीं।
Comments