नगरसेवक श्री अर्जुन भोईर ने साई चौक से कल्याण स्टेशन तक बस सेवा शुरु करने के बारे में पत्र लिखा

कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका वार्ड क्रमांक १८ के कार्यसम्राट नगरसेवक श्री अर्जुन भोईर ने खडकपाडा स्थित साई चौक (संदिप होटेल होकर) से कल्याण स्टेशन तक बस सेवा शुरु करने के बारे में कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका मा. व्यवस्थापक, परिवहन उपक्रम और मा. सभापती, परिवहन समिती को पत्र लिखा है। इस बस सेवा से प्रभाग की सर्वसामान्य जनता को फायदा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर