'मोदी काका का गांव' का प्रिमियर संपन्न

हिंदी फीचर फिल्म 'मोदी काका का गांव' का प्रिमियर भाइंदर स्थित मैक्सस म़ॉल में शुक्रवार, २९ दिसंबर, २०१७ को संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर फिल्म के सभी कलाकार और पूरी यूनिट उपस्थित थी।

फिल्म के निर्माता सुरेश झा ने कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित नहीं है, लेकिन यह फिल्म प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण व देश के विकास के एजेंडे से प्रेरित है। पहले चरण में हिंदी फिल्म 'मोदी काका का गांव' महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी पंजाब व उत्तराखंड के 600 स्क्रीनों पर रिलीज होगी। इसके बाद देश के दूसरे भागों में रिलीज की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर