राधे गुरु मां चैरटीटेबल ट्रस्ट ने आदिवासी क्षेत्र के स्कूल में कंप्यूटर बांटे



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्किल इंडिया कार्यक्रम का अनुकरण करते हुए सामाजिक संस्था राधे गुरु माँ चैरटीटेबल ट्रस्ट द्वारा आदिवासी बच्चों को मुफ्त कंप्यूटर दिए गए। पालघर जिले में परली गांव के स्थित जिला परिषद स्कूल में एक दर्जन कंप्यूटर दान स्वरूप दिया गया। शहर से दूर इस आदिवासी क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को डिजिटल करने ने उद्देश से कंप्यूटर देना का फैसला किया ।

चैरटीटेबल ट्रस्ट के संजीव गुप्ता के अनुसार राधे मां के सानिध्य में ट्रस्ट जरूरमंद लोगों की मदद करती रहती है। सभी दुखीहरो को त्योहारों जरूरमंदों के बिच उपहार आदि वस्तुए बांटने के साथ शिक्षा के क्षेत्र मे विशेष ध्यान दिया जा रहा है। राधे मां का स्पष्ट निर्देश है की अपने परिवार का पालनपोषण तो सभी करते है, मगर वह अन्य परिवार के बारे मे सोचे।  उनके इसी निर्देश को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने इस आदिवासी क्षेत्र के स्कूल मे कंप्यूटर देने का निर्णय लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर