प्रेम चोपड़ा बने रंगीला बाबा
बॉलीवुड़
की ग्लैमरस फिल्म इंडस्ट्री में प्रेम चोपड़ा को अभिनय करते हुए ६० साल पूरे हो गए
है और अब तक उन्होंने ३२० से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। साल २०१८ में ‘उडणछू’ नाम हिंदी फिल्म आ रही है और इस फिल्म मे
प्रेम चोपड़ा ने रंगीला बाबा का एक धमाकेदार किरदार निभाया है, जो अब तक निभाए गए सभी किरदार से हटके है। अब यह किरदार किस रंग रूप का
है, यह तो आपको फिल्म ‘उडणछू’ में देखने को मिलेगा। यह फिल्म जनवरी, २०१८ के मध्य
में रिलीज होने जा रही है।
Comments