स्टार पतिदेव की सुपरहिट पत्नियां
फिल्मों में स्टार तो अपना जलवा दिखाते है और उनकी पत्नियां भी कुछ कम
नहीं है। वो भी इस ग्लैमरस दुनिया में नाम कमा रही है।
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान तो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के
बैनर तले फिल्मों का निर्माण कार्य कर रही है। इतना ही नहीं तो गौरी खान लेबल्स
नामक इंटेरियल डिजाइनिंग का काम भी कर रही है।
अर्जुन रामपाल की पत्नी मेहेर जेसिया एक सुपर मॉडेल है। भूतपूर्व मिस
इंडिया रह चुकी, दो बच्चियों की मां है और अब ‘चेझिंग गणेशा’ नामक
प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले फिल्मों का निर्माण कार्य कर रही है।
अरबाज खान की पत्नी मलाइका अरोरा, एक सुपर
मॉडेल और आयटम गर्ल है। शुरुआती दौर में विडियो जॉकी का काम किया करती थी।
मि. परफेक्ट आमिर खान की बिवी किरण राव तो एक लेखिका, निर्माती और डायरेक्टर है। किरण राव फिल्मों के
निर्माण कार्य में व्यस्त है। आमिर खान के साथ किरण राव कई प्रकार के सामाजिक
प्रोजेक्ट पर काम कर रही है।
खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना तो ‘मिसेस फनीबोन्स’ नाम से
अखबारों में लेखन कार्य कर रही है। साथ इंटेरियर डिजाइनर का काम भी कर रही है।
रितिक रोशन की पत्नी सुझान खान का इंटेरियर डिजाइन का स्टूडिओ है और
कई फेमस लोगों के लिए घर और ऑफिस के डेकोरेशन का काम करती है।
बॉलीवुड़ के अण्णा सुनील शेट्टी की पत्नी माना शेट्टी का ‘आर हाऊस’ आलिशान
लाइफ स्टाइल स्टोर है।
फरहान अख्तर की पूर्वपत्नि अधुना भाबानी का ‘बी ब्लंट’ नामक
हेअर स्टाइलिश सलोन है और देश भर के कई शहरों में शाखाएं है।
Comments