प्रेम चोपड़ा के बॉलीवुड़ में ६० साल
बॉलीवुड़ की ग्लैमरस फिल्म
इंडस्ट्री में प्रेम चोपड़ा को अभिनय करते हुए ६० साल पूरे हो गए है और इसके
उपलक्ष्य में मयूरी मीडिया वर्क के पुनीत खरे ने १४ दिसंबर को जुहू स्थित इस्कॉन
ऑडोटोरियम में प्रेम नाम है मेरा – प्रेम चोपड़ा के इवेंट का आयोजन किया था। इस
इवेंट में प्रेम चोपड़ा के साथ जितेंद्र, राकेश
रोशन, शर्वन जोशी, पुनम झांवर और कई
छोटे-मोटे कलाकार आए थे।
कपूर खानदान की चार
पिढियों के साथ प्रेम चोपड़ा ने काम किया है। उनकी सुपरहिट फिल्में थी – शहिद, उपकार, कटी पतंग, खून बने
अंगारे, त्रिशुल, दोस्ताना, आज का अर्जुन, अग्निपुत्र,
बेईमान, हिम्मत, क्रांती, डॉली, बॉबी, राजा बाबू, चोरी चोरी चुपके चुपके और आदि। साथ ही साल २०१८ में ‘उडणछू’ नाम हिंदी फिल्म आ रही है।
Comments