नागपुर की अर्चना चंदेल ने ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ जीता जहाँ फिल्म जगत के लोग आये थे


ख़ुशी ठक्कर, गुरुभाई ठक्कर, ब्राईट के योगेश लखानी और श्रीनिवास राव ने जुहू के सन एंड सैंड होटल में ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ का आयोजन किया जहाँ फिल्म जगत और टीवी कलाकार ख़ास इस इवेंट के लिए आये। डिज़ाइनर अर्चना कोचर और सना खान ने इस इवेंट के लिए खास ड्रेस बनाये। शर्लीन चोपड़ा, सलमा आगा, साशा आगा, मरयम ज़कारिया, एकता जैन, टीना घई, स्वेता खंडूरी, सुप्रिया मुखर्जी, सुजॉय मुखर्जी, तनीषा सिंह, चंद्रकांत सिंह, शिवाराम भंडारी, सुनील पाल, शबाब साबरी, एजाज़ खान, प्रतिका राव, गीता हरी और कई जानेमाने कलाकार इस इवेंट पे आये। इस इवेंट में संचिति संकट, शबाब साबरी और यश वडाली ने कई गीत गाये वहीँ सुनील पाल ने आज के हालात पर चुटकुले सुनाये। पूजा मिश्रा ने न केवल इस शो ने एंकरिंग की बल्कि इस इवेंट में उसने परफॉर्म किया। नागपुर की अर्चना चंदेल ने ये ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ जीता वहीँ जम्मू कश्मीर की एकता सचगोत्रा फर्स्ट रनर अप आयी और मुम्बई की कृष्णा पटेल सेकंड रनर अप आयीं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर