डांस मास्टर गणेश आचार्य ने अपनी नई मराठी फिल्म ‘भिकारी’
डांस मास्टर
गणेश आचार्य ने अपनी नई मराठी फिल्म ‘भिकारी’ के
निमंत्रण के लिए कटोरे का इनवाईट बनाया जो सभी को कमाल का लग रहा है
आजकल पब्लिसिटी के लिए लोग अलग अलग
आईडिया निकालते रहते हैं और ऐसे में डांस मास्टर गणेश आचार्य ने अपनी नई मराठी
फिल्म ‘भिकारी’ के निमंत्रण के लिए कटोरे का इनवाईट
बनाया है। इस कटोरे में फिल्म के महूरत के बारे में लिखा है। फिल्म सात दिसम्बर को
शुरू होगी। इस फिल्म में स्वप्निल जोशी, रुचा इनामदार, शिवाजी साटम, कीर्ति अदरकर और मनोज जोशी मुख्य
किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म के लिए लिबास स्टोर के रियाज़ रेशमा गांगजी कपडे
बनाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण गणेश आचार्या और शरद शेलार कर रहे हैं अपने
बैनर मि मराठा फिल्म प्रोडक्शन के तले। अमिताभ बच्चन मुख्य अतिथि हैं, जो महूरत के लिए इवेंट पर आएंगे। ये
फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म पिछाईकरण का रीमेक होगी।
Comments