विवेक ओबेरॉय, रजनीश दुग्गल, राजेश श्रृंगारपुरे, कुमार, राजीव रुइया, निर्माता प्रदीप शर्मा की हिंदी फिल्म ‘डायरेक्ट ईश्क’ के पुरे होने की और उनकी २५ वी शादी की सालगिरह के पार्टी में जुहू आए
निर्माता प्रदीप शर्मा
जिन्होंने अपने बैनर बाबा मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के
तले ‘डायरेक्ट ईश्क’ फिल्म पूरी की है। इस फिल्म की
पार्टी और उनकी २५ वी शादी की सालगिरह की पार्टी जुहू के सी
प्रिंसेस होटल में मनाई, जहाँ फिल्म के कलाकार और मेहमान आए। अनीता
शर्मा, प्रदीप
शर्मा और निर्देशक राजीव रुईया ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। विवेक ओबेरॉय, रजनीश दुग्गल, राजेश श्रृंगारपुरे, गीतकार कुमार और शब्बीर अहमद, संगीतकार विवेक कर ,डांस मास्टर संजू शर्मा और कई लोग फिल्म
जगत से आए। बन्नो तेरा स्वगेर गाने वाली सिंगर स्वाति शर्मा ने इवेंट
में तीन गीत गाकर चार चाँद लगा दिया। अनीता, प्रदीप, स्वाति, शिखा और राहुल शर्मा ने सभी मेहमानो का
इवेंट में
आने के लिए धन्यवाद किया।
Comments