राखी सांवत के होली के मौके पर बडे बोल
Shankar Marathe, Mumbai - 27 March, 2021 : आइटम गर्ल राखी सांवत ने होली के मौके पर कहा है कि फिलहाल देश में कोरोना की महामारी चल रही है। इसलिए मेरे सभी चाहने वालो से यही सलाह है कि होली के शुभ अवसर पर एक-दूसरे को सैनेटाइजर बांटे और कोरोना से बचे।
वैसे तो हर साल सभी लोग रंगों से होली खेलते है, लेकिन इस साल कलरफुल रंगों से दूर ही रहना बेहतर होगा।
Comments