पान मसाला की एड में अजय के साथ शाहरुख काम करेंगे?
Shankar Marathe, Mumbai – 22 March
- बोले जुबां केसरी... यह डायलॉग
को अभिनेता अजय देवगन के मुंह से सुना होगा। दरअसल, यह डायलॉग अजय एक पान मसाला की एड में बोला करते
थे। लेकिन अब इस विडियो एड में एक बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। इस एड में किंग खान
यानि शाहरुख खान की एंट्री होने जा रही है।
वैसे देखा जाएं तो अजय और शाहरुख
पिछले ३० से सालों से इस फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक एकसाथ कभी भी काम
नहीं किया, लेकिन अजय की वाइफ काजोल ने जरुर कुछ फिल्में शाहरुख
के साथ की है।
अब इस पान मसाला के विडियो
एड में अजय के साथ शाहरुख मियां नजर आने वाले है और इस बारे में चर्चा जोरों पर है।
विडियो एड बनाने वाले निर्माता शाहरुख खान के साथ बातचीत करने में लगे हुए है। शाहरुख
खान को मनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
देखते हैं अजय देवगन के साथ
शाहरुख खान इस पान मसाला की एड में काम करते है या नहीं? अगर शाहरुख खान अजय के साथ काम
करते है तो बॉलीवुड़ की दुनिया में चार चांद लग जाएंगे।
Comments