Akshay Kumar के जन्मदिन पर लक्ष्मी बोम्ब की स्ट्रीमिंग टली


अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी बोम्ब ९ सितम्बर २०२० को, अक्षय कुमार के जन्मदिन पर, डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम होगी। लेकिन, अब इसकी स्ट्रीमिंग टल गई है। इससे यह अनुमान लगाना ठीक नहीं कि जिस प्रकार से देश में बॉलीवुड फिल्मों के खिलाफ माहौल है, उसके कारण अक्षय कुमार की फिल्म को लेट किया गया। क्योंकि, अक्षय कुमार बिना किसी विवाद वाले अभिनेता हैं। दरअसल, उनकी फिल्म का फाइनल प्रिंट देखते समय निर्देशक राघव लॉरेंस को लगा कि फिल्म का कुछ पैच वर्क किया जाना जरूरी है। इसके लिए अक्षय कुमार से बात की गई। इस पर अक्षय कुमार ने फिल्म की स्ट्रीमिंग को किसी दूसरी तारीख़ के लिए टाल दिया है। इस फिल्म का पैच वर्क मुंबई में ही किया जाएगा। इसमें अक्षय कुमार की ज़रुरत नहीं होगी। अब देखिये यह फिल्म कब प्रसारित हो पाती है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर