Ranveer Singh बचा पाएंगे मस्तानी को ?

शंकर मराठे -- मुंबई, २७ सितम्बर, २०२० :  ड्रग्स के व्हाटसअप ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण ने ड्रग्स के मामले की पूछताछ में NCB को चैट करने की बात को कबूल किया है और ड्रग्स सेवन नहीं करती ऐसा बताया है।

NCB अधिकारियों ने चैट के बारें में ज्यादा खोजबीन करने के लिए दीपिका का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसके मोबाइल से अगर दीपिका ड्रग्स लेती है, इस बात का पक्का सबूत मिलता है तो दीपिका के लिए काफी मुसीबत हो सकती है और निश्चित रुप से उसे सजा मिल सकती है, ऐसा कानूनी जानकार एडवोकेट बता रहे है। साथ ही दीपिका ड्रग्स लेती थी, इसका बाकायदा सबूत मिलता है तो दीपिका को कम से कम १ साल तक जेल की हवा खानी पड सकती है। तो फिर अपनी मस्तानी को कैसे बचा पाएंगे Ranveer Singh

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर