सर्जिकल स्ट्राइक स्मृतिशेष गाना 'सीना अपना 56 इंच का' लांच

पटना में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे,रेमो डिसूज़ा भारतीय रेसलर संग्राम सिंह,अभिनेता अभिमन्यु सिंहदेव गिल,पंकज झा,अभिनीत सर्जिकल स्ट्राइक स्मृतिशेष गाना 'सीना अपना 56 इंच कालांच  हुआ. अभिषेक द्वारा निर्देशित गाने में प्रसिद्ध कोरियोग्राफ़र रेमो डिसूज़ा और तमाम कलाकार हर भारतीयों में जोश भरते नजर आ रहे है. कोरोना काल में आरा निवासी अभिषेक कुमार ने बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकारों के साथ जुड़ कर भारतीय सेना एवं पुलिस को समर्पित गीत "सीना अपना 56 इंच का" बना डाला। इस गाने को लेकर पिछले कई दिनो से सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर हो रहे हैंजिससे दर्शक काफ़ी उत्सुक हैं. इस गाने को आज अभी का जंक्शन प्रोडक्शन के तमाम सोशल साइट्स पर रिलीज़ किया गया है। इस गाने ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर