NCB अधिकारी ड्रग्स व्हाटसअप ग्रुप की एडमिन दीपिका से आज पूछताछ करेंगे
मुंबई, २६ सितम्बर, २०२० - NCB ने दीपिका पादुकोन को आज २६ सितम्बर को रिया से ड्रग्स लेने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी के हवाले से खास जानकारी मिली है कि ड्रग्स के व्हाटसअप ग्रुप की एडमिन बाॅलीवुड की ग्लैमरस एंड हाॅट अभिनेत्री दीपिका पादुकोन है। साथ ही इस ग्रुप में कई बाॅलीवुड की टाॅप हस्तियों का नाम भी शामिल है। यह सभी information व्हाटसअप chat से पता चली है।
सुबह १० बजे एनसीबी के अधिकारी दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करनेवाले है।
बाॅलीवुड Industry में कानाफूसी हो रही है कि एनसीबी वाले दीपिका से कसकर पूछताछ करेंगे और अगर दीपिका इस ड्रग्स के रैकेट में फसती है तो उसका फिल्मी कैरियर पूरी तरह से खत्म ही हो गया समझो। इतना ही नहीं तो कई अन्य कलाकारों के नाम भी आने की संभावना है।
सुबह १० बजे एनसीबी के अधिकारी दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करनेवाले है।
बाॅलीवुड Industry में कानाफूसी हो रही है कि एनसीबी वाले दीपिका से कसकर पूछताछ करेंगे और अगर दीपिका इस ड्रग्स के रैकेट में फसती है तो उसका फिल्मी कैरियर पूरी तरह से खत्म ही हो गया समझो। इतना ही नहीं तो कई अन्य कलाकारों के नाम भी आने की संभावना है।
Comments