बाॅलीवुड की नशेड़ी होरोईनों का क्या होगा ?
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड और अभिनेत्री Rhea चक्रवर्ती फिलहाल ड्रग्स लेने और बेचने के मामले में भायखला जेल में है। NCB की जांच में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रध्दा कपूर, रकुलप्रीत और सिमोन खम्बाटा के नाम सामने आए। एनसीबी की टीम अब इन हीरोईनों से कसकर पूछताछ करने वाले है और इस बारें सभी को नोटिस भी भेजा गया है। अब सवाल यही उभरकर आ रहा है कि बाॅलीवुड की नशेड़ी होरोईनों का क्या होगा ?
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रध्दा कपूर, रकुलप्रीत सिमोन खम्बाटा के अलावा कई होरो के नाम भी सामने आ रहे जो करण जौहर की नशे वाली पार्टी में ड्रग्स का मजा ले रहे थे। इस पार्टी में तो कई टाँप के सितारे मौजूद थे, अगर ड्रग्स के मामले में टाँप के सितारे फंसते है तो उनका कैरियर भी होने की संभावना है।
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रध्दा कपूर, रकुलप्रीत सिमोन खम्बाटा के अलावा कई होरो के नाम भी सामने आ रहे जो करण जौहर की नशे वाली पार्टी में ड्रग्स का मजा ले रहे थे। इस पार्टी में तो कई टाँप के सितारे मौजूद थे, अगर ड्रग्स के मामले में टाँप के सितारे फंसते है तो उनका कैरियर भी होने की संभावना है।
Comments