ड्रग्स मामले में मीडिया से बातचीत करने से बच रही है Dipika Padukone

सीबीआई ने SSR केस की जांच शुरू की जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड और अभिनेत्री Rhea चक्रवर्ती का ड्रग्स लेने और बेचने के मामले में नाम आया है। जिसकी जांच अब नारकोटिक्स विभाग ने शुरू कर दी है। रिया के साथ ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती का ड्रग्स पेडलरों से भी सम्बन्ध का पता चला। अब NCB की जांच में सारा अली खान, श्रध्दा कपूर, रकुलप्रीत और सिमोन खम्बाटा के नाम सामने आए। अब धीरे धीरे क्वान के सीईओ का ड्रग्स मामले में पूछताछ किये जाने के बाद Dipika Padukone का भी नाम सामने आया है। कई ड्रग्स पेडलरों को पकड़ा गया है जिसमें यह पता चला है कि 2017 में Dipika Padukone की मैनेजर और क्वान कंपनी में काम करने वाली करिश्मा प्रकाश की चैट सामने आयी है, जिसमें दीपिका पादुकोण ने करिश्मा से ड्रग्स मंगवाया था। दीपिका का नाम इस समय बॉलीवुड में टॉप लिस्ट पर है।

फिलहाल Dipika Padukone गोवा के 5 star hotel में है। कई TV चैनल के रिर्पोटर Dipika से बातचीत करने का प्रयास कर रहे है, लेकिन वह मीडिया से बच रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर