Bollywood star's trapped in drug...
बॉलीवुड के नशेडियो के व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण है। इस ख़ुलासे ने बॉलीवुड की रीढ़ कँपा दी है कि बॉलीवुड व कुछ दूसरे बड़े लोगो के नशेड़ी झुंड के व्हाट्सएप ग्रुप की एडमिन दीपिका पादुकोण थी। यह ख़ुलासा पूछताछ में दीपिका पादुकोण की सेक्रेटरी करिश्मा प्रकाश ने किया है। कल २५ सितम्बर को करिश्मा और अभिनेत्री राकुल प्रीत सिंह को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गयी। राकुल से कोई ४ घंटे तक पूछताछ हुई। करण जोहर के धर्मा प्राडक्शंस के निर्देशक के घर की तलाशी ली गयी। सुना है कि इसको गिरफ़्तार कर लिया गया है। लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे दो टीवी एक्टरों के फ़्लैट से नशीली दवाएँ बरामद हुई। दोनो गिरफ़्तार हो चुके हैं। एनसीबी के पास कोई ७२ संदिग्ध बॉलीवुड एक्टरों की सूचि है। शाहरूख खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स के नेक्सस की जॉंच भी हो सकती है।
Comments