PM Modi ने रवि किशन को दी जन्मदिन की बधाई
गोरखपुर से भाजपा सांसद सह फ़िल्म अभिनेता रवि किशन का आज जन्मदिन है। इस मौके पर आज उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिख कर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्हें अपने पत्र में लिखा कि रवि किशन जी, जन्मदिन पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें। इस अवसर पर आपके दीर्घ आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
ईश्वर त्वाम् च सदा रक्षतु:
पुण्य कर्मणा कीर्तिमार्जय
जीवनम् तव भवतु सार्थकम्
इति सर्वदा मुदम् प्रार्थयामहे
आगे लिखा - ईश्वर से प्रार्थना है कि वह सदैव आपकी रक्षा करें, समाज हित में किए गए कार्यों से आपका जीवन कीर्तिमय और सार्थक बने और अपने अनुभव व नेतृत्व से आप राष्ट्र को नई ऊंचाई पर पहुंचे हैं।
इससे पहले उनकी माँ ने बेटे के जन्मदिन पर सत्यनारायण भगवान की पूजा की और केक भी काटा। वहीं,साथ ही रविकिशन के एक फैन ने उन्हें बधाई देने के लिए एक गाना बना दिया, जिसे यशी फिल्म्स पर रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा उनके तमाम चाहने वालों की ओर से उन्हें ढ़ेर सारी विशेज मिल रही हैं।।
Comments