100 मिलियन क्‍लब में शामिल हुआ अक्षरा सिंह का ब्‍लॉक बस्‍टर गाना ‘कॉल करें क्या’

देश में टिक टॉक तो बैन हो चुका, मगर भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की रिकॉर्ड मेकिंग सेशेंसन अक्षरा सिंह का टिक टॉक स्‍पेशल गाना ‘कॉल करें क्‍या’ का धमाल आज भी जारी है। यह गाना अब 100 मिलियन क्‍लब में शामिल हो गया है। अक्षरा का यह गाना इसी साल फरवरी में रिलीज हुई, जो उस समय से वायरल चल रहा है। और अब इस गाने को 100,575,776 व्‍यूज मिल चुके हैं। गाने को मिली इस सफलता के बाद अक्षरा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से अपने फैंस और चाहने वालों का आभार व्‍यक्‍त किया है।

लिंक :  https://www.instagram.com/p/CCu_hbAnfq2/?utm_source=ig_web_copy_link

अक्षरा ने लिखा, ‘कभी इज़हार भी नहीं करते और चुपके चुपके इतना प्यार दे जाते हो आपलोग... अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाऊं, उसके लिए शब्द नहीं है मेरे पास.... ये मेरे लिए सच में बहुत बड़ी बात है... मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं आप सबों का.... और साथ ही अपने इस गाने की पूरी टीम का आभार... आपको बता दें कि इस गाने को रिलीज के साथ ही मिलियन व्‍यूज मिल गए थे। अक्षरा का इस साल का सबसे बड़ा हिट गाना बन चुका है, ‘कॉल करें क्‍या’।  

लिंक : https://youtu.be/RcniM3ewEdE

आपको बता दें कि अक्षरा के इस गाने का लिरिक्‍स आशीष वर्मा ने तैयार किया है और इसके संगीतकार भी आशीष वर्मा ही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर