एक्ट्रेस मॉडल एकता जैन ने हेयर स्टाइलिस्ट शिवारामा भंडारी के शिवा सैलून में अपने बाल नए स्टाइल में कटवाए
कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र में बंद चल रहे सैलून 3 महीने के बाद फ़िर से खुल गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सैलून को फिर से खोलने के लिए कुछ नियम दिए हैं। शिवारामा भंडारी ने बताया की -"हम दुकान में घुसने से पहले ग्राहक के शरीर का तापमान चेक करेंगे और उन्हें हेंड सैनेटाइजर देंगे। हम हर एक ग्राहक के लिए नई तौलिया का उपयोग भी करेंगे।"
हेयरस्टालिस्ट मास्क और ग्लव्स जैसे पीपीई किट्स पहनेंगे। "एक बार इस्तेमाल करके फेंकने वाले उत्पादों का उपयोग किया जाएगा। बिना पहले से अप्वाइंटमेंट के किसी ग्राहक को अटैंड नहीं करेंगे। ज्यादा से ज्यादा चार से पांच स्टाफ होंगे और सोशल डिस्टैंसिंग का बराबर ध्यान रखेंगे। पहले दिन कई लोग आए जिसमें सबसे पहले एक्ट्रेस मॉडल एकता जैन आई। उन्होंने कहा की मैं टेंशन में थी की कैसे होगा हेयर कट, पर यहाँ के इंतज़ाम को देखकर मैं बहुत खुश हो गई और मेरे बाल भी नए स्टाइल में कट गए ।
Comments