रामू की अप्सरा ...
यह है अप्सरा रानी ! इनका परिचय खुद फिल्म निर्माता -निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने करवाया है। शायद वह, वर्मा की आनेवाली फिल्म की नायिका हों ! अप्सरा रानी, ओड़िसा में जन्मी हैं। लेकिन, उनका पालन पोषण उत्तराखंड की पहाड़ियों में देहरादून में हुआ है। राम गोपाल वर्मा का दावा है कि अप्सरा रानी गज़ब की डांसर तो हैं ही, उतनी ही गज़ब की एक्ट्रेस भी हैं। उनके द्वारा ट्विटर पर चित्र में तो अप्सरा रानी ग्लैमर डॉल ही लग रही हैं। अब जब उनकी कोई फिल्म रिलीज़ होगी तब पता चलेगा कि वह सिर्फ नाम की अप्सरा है या एक्टिंग भी कर लेती हैं!
Comments