Kannad Actor Sushil Gowda commited suicide


कन्नड़ फिल्म एक्टर सुशील गौड़ा ने की आत्महत्या !
कोरोना वायरस के प्रकोप ने युवा ज़िंदगियां लीलना शुरू कर दी  है। लॉकडाउन के कारण उपजे अकेलेपन और बेकारी ने युवाओं को ख़ास तौर पर अवसाद से भर दिया है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या के बाद, अब एक कन्नड़ टीवी सीरियल और फिल्म एक्टर सुशील गौड़ा के आत्महत्या कर लेने की खबर है। उन्होंने मांड्या में अपने घर में फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। सुशील गौड़ा को कन्नड़ सोप ओपेरा अंत:पुर में रोमांटिक लीड कर बड़ी लोकप्रियता मिली थी। उन्हें कन्नड़ फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल गया था। अभिनेता दुनिया विजय की फिल्म सलागा में सुशील ने एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका की थी। वह सिर्फ ३० वर्ष के थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर