के. रवि ने रतन टाटा का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया
रतन टाटा जैसे उधमीयो का जन्मदिन सरकार भी मनाए : के .रवि ( दादा ) मुम्बई: बांद्रा पूर्व स्थित एम आई जी कल्ब में शानिवार को इंडिया मीडिया लिंक इवेंटस मैनेजमेंट द्वारा रतन नवल टाटा का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ कैंसर पीड़ितों की मौजूदगी में मनाया भारत में पहली मर्तबा सरे आम रतन टाटा के नाम का केक काटकर मनाया गया,इस अवसर पर के.रवि ( दादा ,) इंडिया मीडिया लिंक ( सिएमडी ) , समाजसेवक , ( आयोजक ) , पद्मा दामने ( सेक्रेटरी लॉ एंड ज्यूडीसिशिएल , अभिनेता अली खान,म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, Dr सुरैना राणे मल्होत्रा, एक्ट्रेस रवमीत कौर, एम आई जी क्लब चेयरमैन प्रवीण बर्वे ,ऐक्टर राहुल रवि , एक्ट्रेस मैत्री रायजादा , अंतीमा शर्मा , एक्टर राहुल कुमार , मिलिंद यवतकर , ध्ममानंद गमरे , उत्तम गायकवाड़ ,विजय सानप , सुशिल जाधव , नारायण पांचाल , अरविंद पटकुरे , बबन गायकवाड़ , शांतू डोलस ,हैरी वर्मा , रमाकांत मुंडे ,आरिफ मोहम्मद शेख , इस्माईल वारसी एवम् तमाम बड़ी हस्तियों मौजूद रही. रतन नवल टाटा का बि...