निर्देशक चंद्रकांत सिंह ने अपना जन्मदिन दोस्तों के साथ अंधेरी में मनाया
निर्देशक चंद्रकांत सिंह, जिनकी ४ फ़िल्में रिलीज़ के लिए तैयार
हैं, इन्होने अपना
जन्मदिन अंधेरी के फरवरी लाउन्ज में रखा, जहां इन्होने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को आमंत्रित किया।
कमाल आर ख़ान, गोविन्द नामदेव, हेमंत पाण्डे, संजय मिश्रा, सेजल
शर्मा, विशाल, संदीप बत्रा, निर्माता
रविंद्र दारिया, सलिल आचार्य, श्वेता भारद्वाज और कई जानेमाने कलाकार
पार्टी में आए। सारे मेहमान ने चंद्रकांत को ढेर सारी बधाई दी। चंद्रकांत सिंह की
आनेवाली अरबाज़ ख़ान की फ़िल्म ‘मैं
ज़रूर आऊंगा’ और
दूसरी फ़िल्म ‘क्या
मस्ती क्या धूम’
रिलीज़ के लिए तैयार हैं।
Comments