राहुल रॉय, धीरज कुमार, मधुश्री, करणवीर बोहरा, विश्वजीत प्रधान आदि मेहमान पंडित पवन कौशिक के जन्मदिन पे आए
पंडित पवन कौशिक ने अपना जन्म दिवस जुहू के जे डब्लू मैरिएट में भारतीय परंपरा के अनुसार वैदिक विधि से मनाया। मोमबत्तियां नही बुझाई, दीप जलाये। केक नही काटा, प्रसाद के रूप में हलुआ वितरित किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी इसी वैदिक विधि से जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया। पवन कौशिक को बधाई देने कई फ़िल्मी हस्तियां, दोस्त और परिवार के लोग आये। राहुल रॉय, धीरज कुमार, मधुश्री, करणवीर बोहरा, विश्वजीत प्रधान, राजीव निगम, सुनील पाल, नविन प्रभाकर, देव शर्मा, विपुल शाह,पूनम झावर, रिज़वान आदतिया, ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी, राकेश भास्कर, किशन कुमार और कई लोग बधाई देने आए।
Comments