‘मोहल्ला अस्सी’ में फिट नहीं सन्नी


बॉक्स ऑफिस पर पीहू और मोहल्लाअस्सी की कमजोर ओपनिंग
इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर मुख्य तीन फिल्में हॉटेल मिलन’, पीहू और मोहल्ला अस्सी रिलीज हुई है। बॉलीवुड़ सूत्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक लेखक-निर्देशक विनोद कापडी की फिल्म पीहू को दर्शकों ने पहले ही दिन नकार दिया है और दूसरी तरफ एक्शन हीरो की इमेज में फिट बैठे सन्नी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी भी दर्शकों को पसंद नहीं आई।

मोहल्ला अस्सी में फिट नहीं सन्नी -मोहल्ला अस्सी में सन्नी देओल ने धर्मराज पांडे का किरदार निभाया, जो उनके एक्शन हीरो वाली इमेज को सूट नहीं करता और इसी वजह से दर्शकों ने इस फिल्म को भी नकारा है। सन्नी देओल मारधाड वाली फिल्म में अच्छे लगते और रोने वाले सीन में सन्नी फिट नहीं बैठते।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर