शक्ति कपूर और निर्माता जगबीर दहिया ने अपनी फ़िल्म द जर्नी ऑफ़ कर्मा की सफ़लता के लिए केक काटकर वीमेन एम्पावरमेंट के लिए एन जी ओ को चेक दिया जुहू के सनी सुपर साउंड में


सूर्या एंटरटेनमेंट के जगबीर दहिया ने जुहू के सनी सुपर साउंड में अपनी फ़िल्म द जर्नी ऑफ़ कर्मा की अपार सफ़लता के लिए एक स्पेशल शो का आयोजन किया जहां समाज सेविकाओं, एन जी ओ की महिलाओं और मीडिया को आमंत्रित किया। सभी ने फ़िल्म देखकर निर्माता को बधाई दी। शक्ति कपूर ने इस इवेंट के लिए अपना न्यू ज़ीलैण्ड का ट्रिप पोस्टपोनड किया। कांग्रेस की शीतल म्हात्रे , आस्था फाउंडेशन की निकिता रावल ख़ास फ़िल्म देखने आये। प्रयास चैरिटेबल ट्रस्ट और आप की आवाज़ फाउंडेशन एन जी ओ को चेक दिया जगबीर दहिया ने। इस अवसर पे एक बड़ा केक भी काटा शक्ति कपूर और निर्माता ने मीडिया के साथ। जगबीर दहिया ने बताया की इस फ़िल्म की कमाई का २० परसेंट महिलाओं की एम्पावरमेंट के लिए वो मदद करेंगे। अभी तक फ़िल्म ने पांच दिनों में ४.५ करोड़ रूपए कमा लिए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर