चिता यजनेश शेट्टी और टीवी फ़िल्म के कलाकार ने मिलकर ब्रूस ली का ७८वां बर्थ एनिवर्सरी अँधेरी के सेलिब्रेशन क्लब में मनाया।
चिता यजनेश शेट्टी जो एक जानेमाने मार्शल आर्ट एक्सपर्ट हैं, इन्होने फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकारों को ब्रूस ली के ७८वां बर्थ एनिवर्सरी मनाने के लिए अँधेरी के सेलिब्रेशन क्लब में आमंत्रित किया। कलाकारों में राहुल रॉय, दीपशिखा नागपाल, राखी सावंत, निकिता रावल, आस्था रावल, आरती नागपाल, संगीतकार डब्बू मलिक और एकता जैन इस इवेंट में आए। सभी कलाकारों ने चिता यजनेश शेट्टी के साथ मिलकर केक काटा और पोस्टर को प्रणाम करके ब्रूस ली का बर्थ एनिवर्सरी मनाया। साथ में स्ट्रीट किड्स को उनके पढाई के लिए ज़रूरी चीज़ें गिफ़्ट की। साथ में वहां आठवां नेशनल चैंपियनशिप का भी आयोजन किया गया था, जिसमें पुरे भारत से १००० से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया था। चिता यजनेश शेट्टी भारत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को खूब प्रमोट कर रहे हैं। इसके लिए चिता यजनेश पुरे भारत में लड़कियों को निःशुल्क मार्शल आर्ट सिखा रहे हैं।
Comments