पीहू तो डिप्रेशन वाली फिल्म है
बॉक्स
ऑफिस पर ‘पीहू’ और ‘मोहल्लाअस्सी’ की कमजोर
ओपनिंग
इस
शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर मुख्य तीन फिल्में ‘हॉटेल मिलन’, ‘पीहू’ और ‘मोहल्ला
अस्सी’
रिलीज हुई है। बॉलीवुड़ सूत्रों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक लेखक-निर्देशक विनोद कापडी
की फिल्म ‘पीहू’ को दर्शकों ने पहले ही दिन नकार दिया है और दूसरी तरफ एक्शन हीरो
की इमेज में फिट बैठे सन्नी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ भी दर्शकों को पसंद नहीं आई।
पीहू तो डिप्रेशन वाली फिल्म है – दर्शकों के मुताबिक वह मनोरंजन
के लिए फिल्म देखने सिनेमाहॉल में आते है और पीहू देखकर इतना डरावनपन महसूस होता है
कि कोई भी इस फिल्म के बारे में एक शब्द भी नहीं बोल पाएगा और फिल्म पूरी भी नहीं देख
पाएगा, क्योंकि फिल्म की कहानी
के मुताबिक एक पिता अपनी पत्नी से झगडा करके कोलकत्ता जाता है और उसके बाद उसकी पत्नी
आत्महत्या करती है और फिर ढाई साल की बच्ची क्या-क्या करती है, जो दर्शक देख नहीं पाएंगे, क्योंकि बहुत ही डिप्रेशन
वाली फिल्म है।
Comments