२६ एससीजी एनएसजी ब्लैक कैट कमांडोज के जांबाजों की ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ जंग !

शंकर मराठे, मुंबई - २७ अगस्त, २०२२ : २६ एससीजी , एनएसजी - मुंबई द्वारा स्माइल्स फाउंडेशन के सहयोग से नवी मुंबई सहित कई  दूरदराज के इलाकों में बहुत बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। इस कार्य में विभिन्न स्कूलों के छात्रों, आदिवासियों और अन्य नागरिकों को भी साथ लिया गया ताकि वे भी प्रकृति से जुड़ें और पौधारोपण तथा हरित क्रांति की महत्ता को आजीवन के लिए समझें। इस आयोजन से प्रेरणा लेकर वे भविष्य में भी प्रकृति के संरक्षण में सहायक बनने के पौधारोपण जारी रखें।

२६ एससीजी के जांबाजों की टीम ने नवी मुंबई, खारघर, खालापुर, महाड और अमरावती के गांवों में लगभग १०,००० पौधे लगाए गए।  मुंबई की प्रसिद्ध संस्था "स्माइल्स फाउंडेशन "  ने पौधारोपण अभियान में २६ एससीजी टीम का संपूर्ण साथ देते हुए इस अभियान में हिस्सा लिया और आदिवासी ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को मिठाई और नाश्ता भी प्रदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर