क्रेसी सिंह की बॉलीवुड में एंट्री
बॉलीवुड का आकर्षण और जादू ऐसा होता है कि किसी और फील्ड का व्यक्ति भी मायानगरी का रुख़ कर लेता है। एक्ट्रेस मॉडल क्रेसी सिंह के सर पर भी जब फिल्मों का बुखार चढ़ा, तो उन्होंने एयर होस्टेस के अपने शानदार कैरियर को गुड बॉय कहा और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने चली आईं। प्रियंका चोपड़ा के शहर बरेली की रहने वाली क्रेसी सिंह अब जल्द ही एक म्यूज़िक विडिओ में दिखाई देंगी, इस गीत का नाम होगा "डायमंड रिंग"। एक्ट्रेस मॉडल क्रेसी सिंह अपने इस सिंगल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आजकल की वूमेन को रिप्रेजेंट करता यह गीत यूथ श्रोताओं और दर्शको को पसन्द आएगा। मुंबई में इस विडिओ को शूट किया गया है जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
Comments