एक्टर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर धीरज कुमार ने अपना जन्मदिन ऑफिस स्टाफ के साथ मनाया।
निर्माता,निर्देशक,एक्टर धीरज कुमार ने अपना जन्मदिन अपनी क्रिएटिव ऑय लिमिटेड ऑफिस में मनाया पुरे स्टाफ के साथ। निर्माता सुनील गुप्ता, टीवी और फ़िल्म हेड संध्या रियाज़, प्रोजेक्ट हेड अज्जू असग़र अली, पर्सनल सेक्रेटरी सुवर्णा देओलेकर, कास्टिंग डायरेक्टर प्रशांत जोशी, स्टूडियो हेड बक्शी और ऑफिस के सारे लोग ने मिलकर धीरज कुमार को सरप्राइज़ किया। सभी ने मिलकर पुरे ऑफिस में रंग बिरंगे गुब्बारे लगाए। शाम को 5 बजे केक काटा। सभी ने धीरज कुमार को उनके ७४ साल पुरे होने पर ढेर सारी बधाई दी। धीरज कुमार ने सबको बोला की क्रिएटिव ऑय की शुरुआत १९८५ में हुई थी और अबतक इन्होने १४ हज़ार घंटे का प्रोग्राम बनाया है और ये सब सभी की मदद से, सहयोग से। उन्होंने सभी को धन्यवाद भी किया। बाद में पार्टी तीन घंटे तक चली।
Comments