टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली, समीक्षा सूद, एकता जैन ने गोसेलेब नवरात्री में शिरकत की
गोसेलेब के फाउंडर चिराग़ शाह ने इस साल भूमि त्रिवेदी और ओसमान मीर के साथ गोरेगाव के बांगुर नगर में नवरात्री का आयोजन किया है। हर दिन दस हज़ार से ज़्यादा लोग डांडिया में आ रहे हैं। कलाकार अपनी फ़िल्म और सीरियल को प्रमोट करने रोज़ आते हैं। टिकटॉक स्टार भाविन भानुशाली, समीक्षा सूद, एकता जैन ख़ास माँ दुर्गा का आशीर्वाद लेने आये। सभी मेहमान ने डांडिया भी खेला। जानेमाने डांस मास्टर संजीव शर्मा भी डांडिया में माँ का आशीर्वाद लेने आये। आर जे करण इस नवरात्री में एंकर हैं। इस डांडिया में रोज़ १०० से ज़्यादा प्राइज दिए जाते हैं उन्हें जो पारम्परिक वेशभूषा में खेलते हैं। ये डांडिया टीवी ९ गुजराती पे लाइव दिखाया जाता है।
Comments