‘माही’ व ‘सीज़र’ की प्रोड्यूसर प्रबसिमरन संधू
दिव्या फ़िल्म्स क्रिएटिव्स की प्रबसिमरन संधू और निर्देशक विक्रम संधू ने मुंबई के गोरेगांव स्थित फ्यूचर स्टूडियो में अपनी दो फिल्मों ‘माही’ और ‘सीज़र’ का शानदार मुहूर्त किया। यहां कई मेहमान और मीडिया कर्मी मौजूद थे। इस मुहूर्त के मौके पर प्रोड्यूसर प्रबसिमरन संधू से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की।
प्रोड्यूसर प्रब सिमरन संधू ने मीडिया को दोनों फिल्मों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ‘माही’ जहां एक रोमांटिक फ़िल्म है, वहीं ‘सीज़र’ एक हॉरर फ़िल्म है। दोनों फिल्मों की शूटिंग हंगरी और इंडिया में होगी। फिल्म माही के एक रोमांटिक सीन की शूटिंग से इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म माही में कॉमेडियन अली असगर मामा के दिलचस्प रोल में होंगे। काफी समय बाद अली असगर इस मूवी के जरिए बॉलीवुड फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं।
प्रब सिमरन संधू ने दूसरी फिल्म ‘सीजर’ के बारे में कहा कि यह एक हॉरर जौनर का सिनेमा होगा। ‘सीजर’ में मशहूर टीवी एक्टर हितेन तेजवानी एक महत्वपूर्ण ग्रे शेड का कैरेक्टर अदा कर रहे हैं। यह तीन दोस्तों की कहानी है, जो हॉरर जौनर के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म सीजर में हितेन तेजवानी, अनस खान, फरहान खान नजर आयेंगे।
प्रोड्यूसर प्रब सिमरन संधू ने मीडिया को दोनों फिल्मों के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि ‘माही’ जहां एक रोमांटिक फ़िल्म है, वहीं ‘सीज़र’ एक हॉरर फ़िल्म है। दोनों फिल्मों की शूटिंग हंगरी और इंडिया में होगी। फिल्म माही के एक रोमांटिक सीन की शूटिंग से इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म माही में कॉमेडियन अली असगर मामा के दिलचस्प रोल में होंगे। काफी समय बाद अली असगर इस मूवी के जरिए बॉलीवुड फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं।
प्रब सिमरन संधू ने दूसरी फिल्म ‘सीजर’ के बारे में कहा कि यह एक हॉरर जौनर का सिनेमा होगा। ‘सीजर’ में मशहूर टीवी एक्टर हितेन तेजवानी एक महत्वपूर्ण ग्रे शेड का कैरेक्टर अदा कर रहे हैं। यह तीन दोस्तों की कहानी है, जो हॉरर जौनर के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म सीजर में हितेन तेजवानी, अनस खान, फरहान खान नजर आयेंगे।
Comments