हिंदी फिल्म ‘हंसा एक संयोग’
शबनम मौसी, सोनम किन्नर, पूजा किन्नर, सुरेश शर्मा, संतोष कश्यप ने हिंदी फिल्म ‘हंसा एक संयोग’ का प्रचार पंडित चंद्र सागर जी महाराज के भागवत कथा में किया
भारत की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी, अजमेर की पूर्व डिप्टी मेयर सोनम किन्नर, पूजा किन्नर ख़ास भागवत कथा में सम्मलित होने मुंबई आयीं। सभी ने आनेवाली किन्नरों की फिल्म हंसा एक संयोग का प्रचार करना शुरू कर दिया है, क्यूंकि ये फिल्म किन्नरों के जीवन पर आधारित है।
डॉक्टर पंडित चंद्र सागर जी महाराज ने सात दिनों तक लगातार भागवत कथा का लोगों को ज्ञान दिया। इस भागवत कथा का आयोजन किया है फिल्म के निर्माता सुरेश शर्मा ने जिनकी ये पहली फिल्म है.
इस फिल्म का निर्माण चित्रगृही फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। फिल्म के लेखक निर्देशक हैं -संतोष कश्यप और धीरज वर्मा। फिल्म का संगीत दिया है ललित मिश्रा ने और गीत लिखे हैं सुरेश शर्मा, धीरज कुमार, संतोष कश्यप और धीरज वर्मा ने। अरविंद के कैमरामैन हैं और तेजस दत्तानी फिल्म के कोरियोग्राफर हैं। बॉबी राजपूत कार्यकारी निर्माता हैं और सुनील जैन आर्ट डायरेक्टर हैं।
Comments